लापरवाही पर गिरी गाज- सस्पेंड कर दिए गए एसएसआई साहब

निरीक्षक जांच के लिए सौंपें गए मामलों की विवेचना में लापरवाही बरतते हुए अपने काम के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रहे थे।;

Update: 2024-01-31 11:22 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने लापरवाही पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए शहर कोतवाली में तैनात एसएसआई को सस्पेंड करने का फरमान सुनाया है। एसएसपी द्वारा लापरवाही को लेकर की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब अपने काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले अफसरों में हलचल पैदा हो गई है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शहर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया है।

निलंबित किए गए वरिष्ठ उप निरीक्षक जांच के लिए सौंपें गए मामलों की विवेचना में लापरवाही बरतते हुए अपने काम के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रहे थे।Full View

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लापरवाही को लेकर एक सब इंस्पेक्टर पर गिराई गई कार्यवाही की गाज के बाद अब अपने काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले जनपद के पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में खलबली सी मची हुई है।

Tags:    

Similar News