पंचायत मतगणना पर एसपी का कड़ा पहरा- कोविड 19 का कराया जा रहा पालन

मतदान केंद्र के भीतर और बाहर पुलिस द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है।

Update: 2021-05-02 11:32 GMT

हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल की अगुवाई में आज हो रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जिसके चलते पुलिस के साए तले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही है। मतदान केंद्र के भीतर और बाहर पुलिस द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है।


रविवार को सवेरे पुलिस की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद के सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हुई। पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल ने एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा जीएसएएस इंटर कॉलेज मुरसान में बनाए गए मतगणना स्थलों का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी पर लगाये गये पर्याप्त पुलिस बल को चेक किया। इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि मतगणना स्थल के अंदर प्रशासन द्वारा एजेंट और प्रत्याशियों को पास प्रदान किया गया है। केवल उन्हीं व्यक्तियों को मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश करना दिया जाए तथा मतगणना को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस एवं प्रभारी निरीक्षक मुरसान को निर्देश दिए कि मतगणना के दौरान कोविड-19 की गाईडलाइन के नियमों का हर हाल में पालन होना चाहिए तथा परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशी कोई विजय विजय जुलूस ना निकाले।

उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। एसपी विनीत जायसवाल ने मतगणना स्थल पर उपस्थित लोगों से अपील की कि वे शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें। आपस में 2 गज की दूरी बनाकर रखें। मास्क जरूर लगाये और सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना मास्क तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन न करने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।




 


Tags:    

Similar News