लापरवाही पर गिरी SP की गाज- 3 दरोगा किए गए सस्पेंड-मचा हडकंप
लापरवाह दरोगाओं के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए 3 दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है।
हापुड। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने लापरवाह दरोगाओं के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए 3 दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है। समय पर विवेचना का निस्तारण नहीं किए जाने पर की गई इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक ने नियमित तौर पर समय पर विवेचना का निस्तारण करने के आदेश पुलिस अफसरों को दिए हैं।
बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस अफसरों की लापरवाही पर अपना कड़ा रुख अपनाते हुए दो थानों के 3 दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित किए गए दरोगाओं में बाबूगढ़ थाने में तैनात उपनिरीक्षक धारा सिंह, भीम नगर चौकी इंचार्ज एसआई नवीन कुमार एवं साइलो द्वितीय उप निरीक्षक कुंवर सिंह शामिल है। पुलिस अधीक्षक की ओर से लापरवाही के चलते तीन दरोगाओं के खिलाफ की गई निलंबन की कार्यवाही से काम के प्रति लापरवाही एवं कामचोरी करने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची हुई है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की ओर से यह कार्रवाई उस समय की गई जब वह थानेदारों एवं दरोगाओं के साथ विवेचना संबंधी जानकारी हासिल कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक दरोगा से विवेचना के निस्तारण संबंधित सवाल जवाब किए गए।
इस दौरान जब दो थानों के तीन दरोगाओं की लापरवाही विवेचना के निस्तारण में पाई गई तो उन्होंने तीनों दरोगा की जमकर क्लास लगाई और तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने का फरमान जारी कर दिया।