चला विशेष प्रवर्तन अभियान- पकड़ी अवैध देशी शराब की फैक्ट्री
उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं व आई पी सी के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है
मुरादाबाद। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ के निर्देशन में एवं उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद प्रभारी राजेश सिन्हा तथा महेंद्र पाल जिला आबकारी अधिकारी मुरादाबाद के नेतृत्व में जनपद मुरादाबाद में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत दिनांक 23.08.2021 को आबकारी टीम द्वारा थाना गलशहीद स्थित बड़ाहाता असालतपुर में अवैध देशी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई। इस फैक्ट्री में 27000 जिंदा ढक्कन सर शादी लाल डिस्टलरी मनसूरपुर अंकित, फाइटर ब्रांड के 43000 रैपर, 56 लीटर स्प्रिट, 59 क्यू आर कोड, खाली पौवे बरामद करते हुए मौके से दो महिला अभियुक्तों साइमा पत्नी अहतेश्याम तथा सादमा पत्नी मो अरकान निवासी बड़ाहाता थाना गलशहीद को गिरफ्तार किया गया।
इस अवैध धंधे के सरगना बबलू सक्सेना निवासी चंदन नगर, उस्मान पुत्र हिकमतुल्लाह निवासी बड़ाहाता असालतपुर, कुंवर पाल पुत्र चंद्रसेन निवासी गोविंदनगर कटघर, नीतू चौहान उर्फ देवेश ठाकुर पुत्र कृपाल सिंह निवासी दुर्गेशनगर तथा अनिलसैनी उर्फ घनश्याम पुत्र टीका राम निवासी दसशराय फरार हो गए। उपरोक्त प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्ताओं व फरार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गलशहीद में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं व आई पी सी के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
टीम में आबकारी निरीक्षक सिद्धार्थ गौतम मिश्रा, अखिलेश कुमार, शिखर श्रीवास्तव, एवं राजेश सिंह, सिद्धार्थ विक्रम सिंह, मय आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।