SP ने किये उपनिरीक्षकों के तबादले
पुलिस अधीक्षक रेलवे अपर्णा गौतम ने जीआरपी में कई एसआई को इधर से उधर किया है।;
मुरादाबाद। पुलिस अधीक्षक रेलवे अपर्णा गौतम ने जीआरपी में कई एसआई को इधर से उधर किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रेलवे अपर्णा गुप्ता ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मेरठ सिटी चतुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बड़ौत बनाया गया है। वहीं जीआरपी लाईन मुरादाबाद पर तैनात एसआई संजय को थाना प्रभारी मेरठ सिटी बनाया गया है। इसके अलावा प्रभारी चौकी जीआरपी नगीना के एसआई महेन्द्र पाल सिंह को थाना जीआरपी मेरठ सिटी भेजा गया है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग