CM को काले झंडे दिखाने के 2 दिन बाद SP का ट्रांसफर
काले झंडे दिखाये जाने की घटना के दो दिन बाद अंबाला के पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया का आज तबादला किया गया।
चंडीगढ़। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच अंबाला में प्रदर्शनकारियों के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को काले झंडे दिखाये जाने की घटना के दो दिन बाद अंबाला के पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया का आज तबादला किया गया।
हरियाणा सरकार के यहां जारी बयान के अनुसार एचपीएस अधिकारी, अंबाला के एसपी श्री कालिया, जिनके पास एआईजी, वेलफेयर का अतिरिक्त प्रभार भी है, को एसपी, सुरक्षा, सीआईडी, हरियाणा लगाया गया है।
उनके स्थान पर हामिद अख्तर, एसपी, सुरक्षा, सीआईडी, हरियाणा को अंबाला का एसपी लगाया गया है।
खट्टर अंबाला मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार वंदना शर्मा के प्रचार के लिए गयेे थे। काले झंडे दिखाने के अलावा प्रदर्शनकारियों ने झंडे में लगेे डंडेे मुख्यमंत्री के काफिले के वाहनों पर फेंके थे। बाद में 13 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व दंगा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।