SP ने किए दर्जनभर दरोगाओं के साथ सिपाहियों के तबादले
दर्जनभर से भी अधिक दरोगाओं के अलावा बड़ी संख्या में सिपाहियों एवं हेड कांस्टेबलों के तबादले कर दिए हैं।;
हापुड। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से दर्जनभर से भी अधिक दरोगाओं के अलावा बड़ी संख्या में सिपाहियों एवं हेड कांस्टेबलों के तबादले कर दिए हैं।बड़े पैमाने पर एक साथ पुलिसकर्मियों के तबादले किये जाने पर अब थानों की तस्वीर बदली सी दिखाई दे रही है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए दर्जनभर से भी अधिक महिला एवं पुरूष उप निरीक्षकों के साथ साथ बड़े पैमाने पर कांस्टेबल तथा हेड कांस्टेबल के तबादले कर दिए हैं। बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले से विभाग में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस दफ्तर की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह को थाना गढ़मुक्तेश्वर भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अजब सिंह थाना बाबूगढ, उपनिरीक्षक नवीन कुमार पुलिस लाइन से थाना गढ़मुक्तेश्वर की नानपुर चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। उपनिरीक्षक बालेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना धौलाना भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अमर सिंह को थाना पिलखुवा की एचपीडीए पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना हापुड़ नगर में तैनात उपनिरीक्षक शिवकुमार अब थाना कपूरपुर भेजे गए हैं।
थाना पिलखुवा से उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र को थाना कपूरपुर, उपनिरीक्षक धारा सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना हापुड़ नगर, एचपीडीए चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनवीर सिंह को थाना पिलखुवा, थाना हापुड़ नगर के एसएसआई उप निरीक्षक अनिल कुमार को थाना हापुड़ नगर में तैनात किया गया है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रिजवान थाना कपूरपुर तथा उपनिरीक्षक इंतसार उल हसन पुलिस लाइन से थाना धौलाना में पैरोकार नियुक्त किए गए हैं।
उपनिरीक्षक जयप्रकाश को पुलिस लाइन से थाना हापुड़ देहात, उपनिरीक्षक अतुल कश्यप को थाना धौलाना से थाना कपूरपुर भेजा गया है। महिला उपनिरीक्षक कविता रानी थाना पिलखुवा से थाना हापुड़ नगर, महिला उपनिरीक्षक रंजना शर्मा पुलिस लाइन से थाना पिलखुवा, उप निरीक्षक अशोक कुमार पुलिस लाइन से यातायात पुलिस, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार पुलिस लाइन से क्षेत्राधिकारी कार्यालय हापुड़ नगर, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार पुलिस लाइन से अपराध शाखा भेजे गए हैं।
कांस्टेबल गुरुदत्त को डायल 112 से हटाकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय हापुड़ नगर, कांस्टेबल उदयवीर सिंह को थाना बहादुरगढ़ से थाना हापुड़ नगर, कांस्टेबल मोहित शर्मा को थाना कपूरपुर से थाना पिलखुवा, यतेंद्र सिंह को थाना महिला से हटाकर थाना बाबूगढ़, कुलवंत खोखर को थाना हापुड़ नगर से थाना बहादुरगढ़, प्रियंका को थाना पिलखुवा से महिला थाना, कपिल देव को थाना हाफिजपुर से थाना कपूरपुर, सोनू कुमार को थाना बाबूगढ़ से थाना हाफिजपुर, रजत कुमार को पुलिस लाइन से थाना कपूरपुर, रामकुमार शर्मा को पुलिस लाइन से थाना कपूरपुर तथा कुसुमा कुमारी को पुलिस लाइन से थाना कपूरपुर में तैनाती दी गई है।