SP का तबादला- गिरी शासन की गाज
दारोगा द्वारा छात्रा के खिलाफ फर्जी केस दर्ज करने के मामले में शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई की गई है।
बस्ती। दारोगा द्वारा छात्रा के खिलाफ फर्जी केस दर्ज करने के मामले में शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है, वहीं कोतवाल तथा आरोपी दारोगा को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।
छात्रा के खिलाफ फर्जी केस दर्ज करने के मामले में आज शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई की गई है। शासन ने बस्ती के एसपी हेमराज मीणा को हटाकर डीजीपी मुख्यालय में एसपी के पद पर तैनाती दी है। उनके स्थान पर एसपी अभिसूचना मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव को बस्ती का नया एसपी बनाया है। इसके साथ ही बस्ती कोतवाली के इंस्पेक्टर रामपाल यादव तथा दारोगा दीपक सिंह को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि दारोगा दीपक सिंह ने फोन पर एक युवती से प्यार का इजहार किया था। एक तरफा प्यार का छात्रा ने इंकार कर दिया था। आरोप है कि इसके बाद दारोगा ने छात्रा पर आठ केस दर्ज कर दिये थे। इतना ही नहीं, दारोगा ने छात्रा के परिवार के लोगों के खिलाफ भी फर्जी केस दर्ज किये थे। इस मामले के तूल पकड़ने पर एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार ने इस मामले का संज्ञान लिया था। उन्होंने इस मामले की गंभीरता से जांच की। एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार के आदेश पर कोतवाल रामपाल यादव तथा दारोगा दीपक सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी का तबादला कर दिया गया है।