सीएम के आदेशों की अवहेलना पर SP का एक्शन - थानेदार लाईन हाजिर

जांच के बाद की गई इस कार्यवाही से अब महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

Update: 2024-08-11 11:24 GMT

जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी किए गए आदेशों की अवहेलना करते हुए अपने आवास के बाहर ही बाहरी व्यक्ति को बैठाकर पीड़ितों की तहरीर लिखने के मामले में पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत केराकत के थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच के बाद की गई इस कार्यवाही से अब महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा की ओर से शनिवार की देर रात की गई कार्यवाही के अंतर्गत केराकत कोतवाली के बाहर एक बाहरी व्यक्ति द्वारा तहरीर लिखे जाने के मामले में थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से किसी भी सरकारी दफ्तर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।

इसके बावजूद आदेश का पालन करने वाले लोग खुद अपने दफ्तर में बाहरी व्यक्तियों को बैठाकर तहरीर लिखने जैसे मामलों में शामिल है। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा को जब केराकत थाने के प्रभारी निरीक्षक के आवास के बाहर बाहरी व्यक्ति द्वारा₹50 से लेकर₹100 वसूल करते हुए फरियादियों की तहरीर लिखे जाने की जानकारी मिली तो इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक की ओर से इस मामले की जांच शुरू कराई गई।

जांच करने वाले अफसर ने देखा कि प्रभारी निरीक्षक केराकत के आवास के बाहर ही रामचंद्र नामक एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठकर पीड़ितों की तहरीर लिखने का काम कर रहा था। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने केराकत प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।

Tags:    

Similar News