SP ने अचानक रुकवाई गाड़ी- घायलों को भिजवाया अस्पताल

खाकी जहां अपराधियों के लिए काल बनी हुई है, वहीं आम जनता के लिए किसी फरिश्ते से कम साबित नहीं हो रही है।

Update: 2021-02-17 14:54 GMT

बिजनौर। खाकी जहां अपराधियों के लिए काल बनी हुई है, वहीं आम जनता के लिए किसी फरिश्ते से कम साबित नहीं हो रही है। एसपी बिजनौर धर्मवीर सिंह ने भी आज सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए फरिश्ते की माफिक ही साबित हुए। एसपी ने मानवता का परिचय देते हुए न सिर्फ अपनी गाड़ी को रुकवाया, वरन गाड़ी से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भी भिजवाया। एसपी की इस मानवता से परिपूर्ण कार्यशैली की खूब प्रशंसा हो रही है। 

जब से योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सत्ता संभाली है, तब से खाकी अपराधियों के लिए काल का रूप धारण कर चुकी है। पुलिस द्वारा लगातार गुड वर्क करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। खाकी का खौफ इतना है कि हिस्ट्रीशीटर स्वयं थानों में जाकर कान पकड़ते हुए अपने किये की माफी मांग रहे हैं और अपराध की दुनिया से तौबा कर रहे हैं। जहां खाकी अपराधियों के लिए काल बनी हुई है, वहीं खाकी पब्लिक के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह ने पेश किया। हुआ यूं कि थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में हल्दौर चौराहे पर बाईक स्लिप हो गई।

बाईक सवार मनोज पुत्र करण सिंह निवासी मौहल्ला सराय थाना चांदपुर बिजनौर, श्रीमती डोली पत्नी मनोज निवासी मौहल्ला सराय थाना चांदपुर बिजनौर घायल हो गये। रास्ते से गुजर रहे एसपी बिजनौर डाॅ. धर्मवीर सिंह की निगाह जब बाईक से गिरकर घायल हुए लोगों पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी को रुकवा लिया। वे गाड़ी से उतरकर घायलों के पास पहुंचे और उनका हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया। एसपी द्वारा किये गये मानवीय कार्य की लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

Tags:    

Similar News