असद के एनकाउंटर पर सपा सांसद ने उठाए सवाल
असद और उसके साथी गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सवाल उठाए हैं ।;
लखनऊ। अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सवाल उठाए हैं ।
गौरतलब है कि कल यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर के बाद ढेर कर दिया था। इस एनकाउंटर के बाद यूपी की सियासत गर्म हो गई है। पहले अखिलेश यादव और मायावती ने ट्वीट करके एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए थे तो अब संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क ने सवाल उठाए है।
सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क में बयान दिया है कि मुसलमानों के साथ जयादती हो रही है। कानून को अपना काम नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि असद का एनकाउंटर न करके जेल भेजा जाना चाहिए था। कानून अपने आप सजा देता,एनकाउंटर कोई हल नहीं है।