थाने में डटे सपा विधायक ने शुरू किया धरना- पुलिस MLA को मनाने में जुटी

पुलिस ने उनकी बात को अनसुना कर दिया, जिससे गुस्साए विधायक आने में ही धरना देकर बैठ गए।

Update: 2024-11-08 10:52 GMT

कानपुर। पुलिस की कार्यशैली नाराज हुए समाजवादी पार्टी के विधायक फजलगंज थाने के भीतर धरना देकर बैठ गए हैं। बड़ी संख्या में सपाई भी MLA के साथ थाने में धरने पर बैठे हैं।

शुक्रवार को कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर फजलगंज थाने में अपना धरना शुरू कर दिया है।

विधायक की ओर से जारी किए गए वीडियो में थाना अध्यक्ष धरना दे रहे MLA से कह रहे हैं, बात मानिए सर। इस पर विधायक ने कहा कि गुंडई करोगे तो करो, हम जमीन पर बैठ गए तो बैठ गए। अब हमें उठाने को लाठी मरवाओ।

विधायक ने बताया कि दर्शन पुरवा गांव में एक परिवार में हुई मृत्यु पर मैं और सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे, इस दौरान हमें पीड़ित का घर बता रहे किशोर गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा है कि किशोर गुप्ता हमें केवल पीड़ित का घर दिखाने गया था, इसी दौरान पुलिस रास्ता बताने वाले किशोर गुप्ता को गिरफ्तार करके थाने ले आई। विधायक किशोर को छुड़ाने गए थे, लेकिन पुलिस ने उनकी बात को अनसुना कर दिया, जिससे गुस्साए विधायक आने में ही धरना देकर बैठ गए।Full View

Tags:    

Similar News