सपा एमएलए अतुल प्रधान की पुलिस से फिर खींचातानी- जा रहे थे..
सड़क किनारे रोके जाने पर पुलिस सपा एमएलए को सहारनपुर जाने से रोकने में लगी रही जबकि वह जाने की कोशिश करते रहे।
मेरठ। सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे सपा एमएलए अतुल प्रधान की पुलिस के साथ जमकर खींचातानी हुई। जंगल में हाईवे पर सड़क किनारे रोके जाने पर पुलिस सपा एमएलए को सहारनपुर जाने से रोकने में लगी रही जबकि वह जाने की कोशिश करते रहे।
सोमवार को जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान अपने लाव लश्कर के साथ सहारनपुर के जिला मुख्यालय पर राजेश पायलट एवं सम्राट मिहिर भोज चौक से निकाली जा रही मिहिर भोज गौरव यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सपा एमएलए और उनके वाहनों का काफिला जैसे ही मेरठ से मुजफ्फरनगर सीमा में प्रवेश करने लगा, उससे पहले ही पीछा कर रही पुलिस ने सकौती फ्लाई ओवर से पहले ओवरटेक करते हुए सपा एमएलए को उनकी गाड़ियों के काफिले समेत रोक लिया। सपा एमएलए तैश में आकर अपनी कार से बाहर निकल आए, पुलिस शायद इसी इंतजार में थी। जैसे ही सपा एमएलए अपनी कार से बाहर सड़क पर उतरे वैसे ही पुलिस ने अतुल प्रधान की घेराबंदी कर ली और उन्हें सहारनपुर जाने से मना किया। एमएलए अतुल प्रधान सहारनपुर जाने की जिद करते हुए जब वहां से चलने लगे तो पुलिस की उनके साथ जमकर खींचातानी हुई।
सपा एमएलए ने अपने लाव लश्कर के साथ सहारनपुर जाने के भरसक प्रयास किए लेकिन पुलिस ने सपा एमएलए को उनके काफिले समेत सहारनपुर नहीं जाने दिया। सपा एमएलए के लाव लश्कर में शामिल होकर जा रहे कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यवाही को लेकर हाईवे पर नारेबाजी भी की लेकिन पुलिस पर कार्यकर्ताओं के हंगामे का कोई असर नहीं पड़ा। सपा एमएलए और पुलिस के बीच हुई खींचतान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।