कांवड़ यात्रा को लेकर एसपी ने की अधीनस्थों के संग बैठक- दिये आदेश
समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कावड यात्रियों की सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
शामली। एसपी अभिषेक द्वारा जनपद मे प्रचलित कावड़ यात्रा को और अधिक सुदृढ बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कावड यात्रियों की सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एसपी अभिषेक द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कावड यात्रियों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान एसपी अभिषेक द्वारा बैठक में मौजूद समस्त अधिकारियों से कांवड यात्रियों की सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त समस्त थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को समय दृ समय पर ब्रीफ करते रहने के दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही कांवड मार्ग पर पडने वाले संवेदनशील चौराहों/स्थानों पर कावडियों की सुविधाओं हेतु लगे सीसीटीवी कैमरों द्वारा सतत निगरानी करने के निर्देश भी दिये गये।
अन्त में एसपी द्वारा जनपद में लागू रूट डायवर्जन व्यवस्था के अनुसार ही वाहनों को डायवर्ट करने के निर्देश प्रभारी यातायात शामली को दिये। इस दौरान एसपी के अतिरिक्त समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी तथा प्रभारी यातायात जनपद शामली मौजूद रहे।