एसपी देहात ने गंगा स्नान मेला तैयारियों का किया निरीक्षण- दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा मेले हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया।;

Update: 2022-11-03 10:54 GMT

मुजफ्फरनगर। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जनपद के रामराज थाना क्षेत्र के फरीदपुर चूहापुर खादर क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर मिश्रा, रामराज थाना अध्यक्ष अक्षय शर्मा, मेला प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ रामराज थाना क्षेत्र के फरीदपुर चूहापुर खादर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा मेले हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी देहात ने गंगा स्नान के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए घाट का निर्माण करने, उचित प्रकाश व्यवस्था करने, जलस्तर सूचकांक लगवाने, सुरक्षा हेतु मुख्य स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने, वॉच टावर बनाने तथा पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे इस हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

एसपी देहात द्वारा इस दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु फायर-ब्रिगेड, नौका, तैराक की व्यवस्था करने एवं मेले की सुरक्षा व्यवस्था हेतु बनाये गये डियूटी पाइंटस को चैक किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी रविशंकर मिश्रा, थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा थाना रामराज, प्रभारी मेला सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News