SP देहात ने पुलिस बल के साथ गश्त कर की चेकिंग- दुकानदारों को दी हिदायत

कहीं भी जाम की समस्या उत्पन्न ना हो, इसी मकसद से एसपी देहात ने दुकानदारों को हिदायत भी दी है।;

Update: 2022-05-22 14:19 GMT

मुजफ्फरनगर। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने आज थाना भोपा इलाके में पैदल गश्त के साथ ही चेकिंग भी की है। कहीं भी जाम की समस्या उत्पन्न ना हो, इसी मकसद से एसपी देहात ने दुकानदारों को हिदायत भी दी है।

बता दें कि जनपद में कानून व्यवस्था को सुद्रढ रखने के लिये एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा मय पुलिस बल थाना क्षेत्र भोपा के मुख्य व भीड-भाड वाले स्थानों, मार्किट एरिया में पैदल गश्त करते हुए पुलिस बल को बाजारों, मुख्य चौराहा एवं संवेदनशील स्थान आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए गश्त करने के लिये निर्देशित किया गया। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ होटल ढाबे, शराब के ठेके आदि पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेंकिग भी की। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को सड़क पर वाहन न खड़े करने की हिदायत भी दी है।



Tags:    

Similar News