SP देहात ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर दिए निर्देश

गश्त करते दौरान एसपी देहात ने चेतावनी देते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Update: 2022-06-16 14:04 GMT

शाहपुर। आगामी जुमे की नमाज को लेकर एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने आलाधिकारियों सहित पुलिस बल को लेकर गश्त करते हुए लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया है। गश्त करते दौरान एसपी देहात ने चेतावनी देते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम और शाहपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव सहित पुलिस बल के साथ आगामी शुक्रवार यानि जुमा की नमाज को लेकर पैदल गश्त किया। एसपी देहात ने पुलिस बल के साथ थाना शाहपुर इलाके में पड़ने वाले भीड-भाड व संवेदनशील स्थानों एवं मार्किट इलाकों में पैदल गश्त करते हुए लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया है। एसपी देहात ने इस दौरान अधीनस्थों को सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।


पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियो द्वारा अल्टीमेटम देते हुए कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह या माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा। लोगों से अपील की गई कि शांतिपूर्वक तरीके से नमाज को अदा करें और माहौल को शांत बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। इसके अलावा कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है या किसी भी तरीके से माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो वह पुलिस को सूचना दें।

Tags:    

Similar News