SP सिटी ने सुनी जनता की शिकायतें- बताएं साइबर अपराध से बचने के गुर

इस मौके पर एसपी सिटी ने लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर अपराध से बचने के तरीके भी बताएं।

Update: 2024-02-10 10:35 GMT

मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर थाना चरथावल पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे इलाके के लोगों की समस्याएं सुनने के बाद एसपी सिटी ने उनकी शिकायतें संबंधित अफसरों को सौंपी और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी सिटी ने लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर अपराध से बचने के तरीके भी बताएं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना चरथावल पर आयोजित किए गए समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।


एसपी सिटी ने समाधान दिवस में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों की शिकायतों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपा और कहा कि वह शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करें और संबंधित की शिकायत का समाधान करें। एसपी सिटी ने महिला अपराध से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर अफसरों को जांच के निर्देश देकर उनके गुणवत्तापूर्ण समाधान की हिदायत दी।

इस मौके पर एसपी सिटी ने समाधान दिवस में शामिल हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए साइबर अपराध से बचने के उपाय भी विस्तार के साथ बताएं।


शनिवार को थाना चरथावल के अलावा क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव द्वारा थाना छपार, क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रवि शंकर द्वारा थाना खतौली, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी द्वारा थाना ककरौली, क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र सिंह नागर द्वारा थाना तितावी व क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा थाना रतनपुरी पर समाधान दिवस का आयोजित कर जन समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News