SP ने आम आदमी बनकर पकड़ा रिश्वतखोर दारोगा-तुरंत किया सस्पेंड

पत्थर लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से सड़क पर अवैध वसूली कर रहे दारोगा को आम आदमी बनकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने रंगे हाथों दबोच लिया

Update: 2022-03-14 11:58 GMT

नई दिल्ली। पत्थर लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से सड़क पर अवैध वसूली कर रहे दारोगा को आम आदमी बनकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने रंगे हाथों दबोच लिया। एसपी द्वारा की गई इस कार्यवाही से रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। वाहनों से नाजायज वसूली करते हुए पकड़े गए दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को पत्थर लदे वाहनों से पुलिस द्वारा अवैध वसूली किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा सादी ड्रेस में एक आम आदमी बनकर शेखपुरा थाना क्षेत्र में पहुंचे और वहां पर आते जाती ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अवैध वसूली कर रहे एएसआई रणवीर सिंह को दबोच लिया। कसार सहायक थाने के दारोगा को रिश्वत लेते पकड़े जाने की बात पता चलते ही भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहनों से अवैध वसूली करते हुए पकड़े गए एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है और दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा इससे पहले भी कई मर्तबा थानों में तैनात पुलिसकर्मी एवं होमगार्ड जवानों के ऊपर इस तरह की कार्यवाही कर चुके हैं। अवैध वसूली को लेकर कड़ा रुख अपनाने वाले एसपी लगातार स्टिंग ऑपरेशन कर रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों को कार्यवाही की चपेट में ला रहे हैं।

Tags:    

Similar News