पुत्र की थी चाह- मानव तस्करी में फंसा- पुलिस जांच में जुटी
पुत्र की चाह के चलते फल कारोबारी मानव तस्करों के चंगुल में फंस गया ऐसा फंसा कि कब निकलेगा किसी को पता नहीं है।
मुरादाबाद। पुत्र की चाह के चलते फल कारोबारी मानव तस्करों के चंगुल में फंस गया। चंगुल में भी ऐसा फंसा कि कब निकलेगा, किसी को पता नहीं है। फल कारोबारी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस का निशाना मानव तस्करी करने वाले लोगों पर है, लेकिन फिलहाल लपेटे में फल कारोबारी आ चुका है। उसके घर से ढाई वर्षीय बालक बरामद हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि उक्त बालक का अपहरण करके फल कारोबारी तक पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ निवासी दो बच्चों को पुलिस ने बिजनौर व मुरादाबाद से बरामद किया है। जिन बच्चों को बरामद किया गया है, उनमें से अयान मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में रहने वाले फल कारोबारी अहसान के घर से बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कारोबारी अहसान को हिरासत में लिया है। उस पर मानव तस्करी का संदेह जताया जा रहा है। बताया जाता है कि अहसान की शादी दो वर्ष पूर्व रेशमा के साथ हुई थी। शादी के बाद उन्हें अभी तक कोई संतान नहीं हुई है, जिसके चलते अहसान काफी परेशान था।
कुछ समय पूर्व वह दिल्ली गया था। वहां कुछ लोग उसे मिले, जिन्हें उसने पुत्र विहीन होने की बात बताई, तो उन्होंने उसे मदद का आश्वासन दिया था। बाद में उन्होंने उसे अलीगढ़ अनाथ आश्रम के सामने बुलाया। वहीं उक्त लोगों ने फल कारोबारी को ढाई वर्षीय अयान को दिया था। तब से अयान फल कारोबारी के पास रह रहा है। बताया जाता है कि अहसान की छोटी बहन, जो कि दिल्ली में रहती है, उसे भी उक्त लोगों ने डेढ़ साल का एक बच्चा दिया था। उक्त लोगों ने अहसान की बहन को जो बच्चा दिया है, वह अहसान के साले का बेटा बताया जाता है। जो लोग यह सब कर रहे हैं, वह बहुत ही शातिर किस्म के बताये जा रहे हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। फिलहाल अलीगढ़ पुलिस ने अहसान को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। यदि पुलिस उक्त लोगों तक पहुंच जाती है, जो बच्चों को चुराने के बाद अन्य लोगों को बेच रहे हैं, तो कई चौंकाने वाले रहस्य उजागर हो सकते हैं। पुलिस सरगर्मी से मानव तस्करी करने वालों की सुरागकशी करने में लगी हुई है।