सास के साथ झगड़े में दामाद की मौत
सास दामाद के झगड़े में दामाद की मौत होने से हड़कंप मच गया।;
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा इलाके में सास दामाद के झगड़े में दामाद की मौत होने से हड़कंप मच गया।
पुलिस मीडिया सेल ने मंगलवार को कहा कि दामाद अजय की बहन पुष्पा ने तहरीर में कहा कि शादी के बाद से उसका भाई ससुराल में रह रहा है। कल सोमवार की शाम उसके भाई का पत्नी धन्नों से झगड़ा हो रहा था। सास ने उसके भाई को धक्का दे दिया जिससे वो गिर गया और सिर से काफी खून निकला।
खून अत्यधिक बह जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में सास को गिरफ्तार किया गया है।