SO के प्रयास से थाने पर खड़े वाहन हुए नीलाम- 17 लाख का हुआ राजस्व प्राप्त
पुलिस के द्वारा सबसे अधिक बोली 17,00,000/- रूपये नीलाम हुए वाहनों से राजस्व के रुप मे प्राप्त हुई।;
शामली। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में आपरेशन क्लीन" अभियान के अन्तर्गत बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादयान द्वारा थाना प्रांगण में खड़े मुकदमाती/एमवी एक्ट के कुल 37 वाहन नीलाम कराये गए। नीलाम हुए वाहनों से 17,00,000/- रूपये राजस्व के रुप मे प्राप्त हुए।
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन क्लीन” अभियान के क्रम में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दिनांक 29.03.2025 में गठित समिति व जिलाधिकारी शामली व पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में जनपद शामली के थाना बाबरी पर सीजशुदा/मुकदमाती वाहनों की नीलामी हेतु एक संयुक्त टीम गठित की गयी, जिसमें में विनय प्रताप भदौरिया (उप जिला मजिस्ट्रेट), क्षेत्राधिकारी थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर, सम्भागीय परिवहन अधिकारी रोहित कुमार राजपूत, अभियोजन अधिकारी आसिफ सिकन्दर व थानाध्यक्ष बाबरी राहुल कादयान मौजूद रहे।
गठित टीम की मौजूदगी में आज दिनांक 09.04.2025 को थाना बाबरी शामली पर कुल 37 वाहन (13 वाहन चार पहिया , 24 वाहन दो पहिया) को थाना प्रांगण में बोली दाताओं के साथ मूल्याकन कर नीलामी कराई गई । 37 वाहनो के न्यूनतम मूल्य 2,06,000/- रूपये के सापेक्ष अधिकतम बोलीदाता निशिकांत संगल पुत्र रमेश कुमार संगल नि0 मौ0 धर्मपुरा थाना कोतवाली जनपद शामली के द्वारा सबसे अधिक बोली 17,00,000/- रूपये नीलाम हुए वाहनों से राजस्व के रुप मे प्राप्त हुई।