दो पक्षों की भिड़ंत में हुए इतने लोग घायल- मची अफरा तफरी
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इस क्षेत्र में तनाव व्याप्त होने के कारण पुलिस तैनात कर दी गई है।
भुवनेश्वर। ओडिशा में आनंदपुर-भद्रक मार्ग पर स्थित ओराली चौक सीमा विवाद को लेकर भद्रक जिले के ओरली और अपंडा के ग्रामीणों की आपस में झड़प हो गयी है, जिसमें दस से अधिक लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में शनिवार देर रात दो गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गए, जिसमें दस से अधिक लोग घायल हो गए, लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ, कई दुकानों में तोड़-फोड़ हुई और कई अन्य वाहन जल गए।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इस क्षेत्र में तनाव व्याप्त होने के कारण पुलिस तैनात कर दी गई है।
दरअसल दो गांवों के बीच भिडंत इसलिए हुई, क्योंकी अपंडा गांव के लोग ओराली चौक को अपने नाम पर रखना चाहते थे और उन्होंने इस चौक पर अपने गांव के अपंडा चौक के नाम से साइनबोर्ड लगाने की कोशिश की जबकि वर्तमान में इस चौक का नाम भद्रक जिले में ओराली गांव के नाम से है। जिसका ओराली ग्रामीणों ने विरोध किया।