मुठभेड़ में तस्कर ढेर- करोड़ों की हेरोइन बरामद
सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों के साथ मुठभेड़ में एक तस्कर मारा गया और करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की गयी।;
जम्मू । जम्मू-कश्मीर में कठुआ सेक्टर के हीरानगर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों के साथ मुठभेड़ में एक तस्कर मारा गया और करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की गयी।
बीएसएफ प्रवक्ता ने यहां बताया कि हीरानगर में पंसार सीमा चौकी से बुधवार तड़के 27 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में एक तस्कर मारा गया।
घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
वार्ता