हुक्का बार के धुंए के छल्ले पुलिस पर गिरा गए कार्यवाही की गाज
एसएसपी की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मेरठ। हाशिमपुरा चौकी इलाके में तमाम प्रतिबंधों के बावजूद हुक्का बार का संचालन होने के मामले में एसएसपी की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दरोगा पंकज कुमार को इस मामले में पुलिस लाइन भेजा गया है।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हाशिमपुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज दरोगा पंकज कुमार को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है। चौकी इलाका क्षेत्र में हुक्का बार का संचालन होने के मामले में एसएसपी द्वारा दरोगा पर गिराई गई इस गाज के बाद अवैध कार्यों के संचालन को प्रश्रय दे रहे पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि हाशिमपुरा चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हुक्का बार का पुलिस द्वारा एक शिकायत के आधार पर खुलासा किया गया था। हालांकि इस मामले में हुक्का बार मालिक की पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। हुक्का बार पर की गई छापामार कार्यवाही के दौरान तीन नाबालिगों समेत 18 नशेबाज पुलिस के हाथ लगे थे जो हुक्का बार में धुएं के छल्ले उड़ाते हुए इत्मीनान के साथ नशे का मजा ले रहे थे।