मैच में मिली जीत के बाद लगाये पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे- 5 अरेस्ट

मुकाबले में मिली जीत के बाद उत्साही युवकों ने ट्राफी के साथ सडक से गुजरते समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद कर दिए।

Update: 2022-12-23 08:11 GMT

नई दिल्ली। बैडमिंटन के फाईनल मुकाबले में मिली जीत के बाद उत्साही युवकों ने ट्राफी के साथ सडक से गुजरते समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद कर दिए। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सक्रिय हुई पुलिस ने भागदौड़ करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद करने वाले 5 लड़कों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे बिहार के भोजपुर जनपद के चांदी थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बुधवार की रात नरबीरपुर टोले की ओर से बैडमिंटन मुकाबले का फाइनल मैच आयोजित किया गया था। इस मुकाबले में विजई रही टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी उठाकर जब सड़क से होते हुए निकले तो उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करनी शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई चांदी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए छापामार कार्रवाई का काम शुरू कर किया और भागदौड करते हुए 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार किये गये युवकों से अब पुलिस पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News