सायरन बजाती थार ने मचाया कोहराम- कई गाड़ियां तोड़ी- 2 संब इंस्पेक्टर..

इस दौरान पता चला कि सड़क पर दौड़ती हुई आ रही थार पीछे कई वाहनों को टक्कर मार कर आई है।;

Update: 2024-08-15 10:45 GMT

गाजियाबाद। हूटर बजाते हुए सड़क पर फर्राटा भरती हुई थार गाड़ी ने कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए बुरी तरह से कोहराम मचा दिया। दो सब इंस्पेक्टर जब बेकाबू हुई गाड़ी को पकड़ने दौड़े तो वह हूटर बजाती हुई निकल गई। काफी दूर पीछा करने के पुलिस गाड़ी को पकड़ने में कामयाब हुई। गाड़ी को सीज करते हुए पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।

दरअसल शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के 80 फुटा रोड पर स्थित छत्रपति शिवाजी चौक के पास थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मयंक चौहान एवं कोमल सिंह स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सतर्कता भरते हुए आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान सामने से तेज आवाज के साथ हूटर और रंग बिरंगी लाइट जगमगाते हुए आ रही थार गाड़ी को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। इस दौरान पता चला कि सड़क पर दौड़ती हुई आ रही थार पीछे कई वाहनों को टक्कर मार कर आई है।

चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर ने जब चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया तो उसने ब्रेक लगाने के बजाय स्पीड बढ़ा दी और मौके से भाग निकला।

तुरंत दोनों सब इंस्पेक्टर बाइक पर सवार हुए और काफी दूर तक पीछा करने के बाद दिल्ली टोल टैक्स के समीप गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी के भीतर चार लड़के बैठे हुए थे जबकि ड्राइवर के नीचे के नीचे बियर की बोतल पड़ी हुई थी। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद और गाड़ी को सीज करते हुए ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।

Tags:    

Similar News