सिद्धू मूसेवाला मर्डर-क्या नेपाल में हैं हत्यारोपी, स्पेशल टीमें रवाना

मूसेवाला की हत्या के मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें अब नेपाल और मुजफ्फरनगर रवाना हो गई हैं

Update: 2022-06-03 09:41 GMT

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें अब नेपाल और मुजफ्फरनगर रवाना हो गई हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस को कुछ संदिग्ध शार्प शूटरों के फोन नंबर की लोकेशन नेपाल में मिली है। जिसके चलते टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए नेपाल के दौरे पर हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वायरल हुए वीडियो के आधार पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक पंजाब पुलिस की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है। जबकि स्थानीय पुलिस ने यूसुफपुर गांव पहुंचकर सुंदर नाम के अपराधी का मकान देखा और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। वायरल वीडियो बना आधार वायरल वीडियो में पंजाब पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं कि वारदात के लिए हथियार मुजफ्फरनगर से खरीदे गए हैं। इसके अलावा यहीं का सुंदर वारदात में शामिल रहा है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुई तो स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। हालाकि अभी तक पंजाब पुलिस की ओर से न तो स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया है और न ही कोई जवाब दिया गया है। जिस कारण ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। सवाल यह है कि क्या वायरल वीडियो सिद्धू मूसेवाला की हत्या से संबंधित है या किसी ओर वारदात का जिक्र पंजाब पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं।

एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि अभी तक पंजाब पुलिस ने स्थिति को स्पष्ट नहीं किया है। 15 साल से गांव नहीं लौटा सुंदर मोरना के भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर निवासी सुंदर के की बाबत पुलिस ने पूछताछ की। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुंदर 15 वर्ष पूर्व गांव से चला गया था।

Tags:    

Similar News