कानून के शिकंजे में फंसे श्रीकांत की निकली गर्मी- अब ऐसा करने को तैयार

पुलिस का डंडा और क़ानूनी शिकंजा देखते ही जोश ठंडा होने के बाद शरीफों की तरह बातें कर रहे श्रीकांत को अपनी गलती का एहसास

Update: 2022-08-10 07:52 GMT

नोएडा। महानगर की ओमेक्स ग्रैंड सोसायटी में रहने वाली महिला के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर अपनी ताकत और गुंडई का इजहार करके मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में आने वाले श्रीकांत त्यागी की पुलिस की गिरफ्त में पहुंचते ही हेकड़ी पूरी तरह से बाहर निकल गई है। पुलिस का डंडा और कानून का शिकंजा देखते ही जोश ठंडा हो जाने के बाद एकदम शरीफों की तरह बातें कर रहे श्रीकांत त्यागी ने अब अपनी गलती का एहसास करते हुए अभद्रता की शिकार हुई महिला से माफी मांगने को कहा है। पुलिस के हाथों में पहुंचते ही पीड़ित महिला को अब अपनी बहन बता रहे लंगड़ा त्यागी ने कहा है कि जिस तरह की भाषा मैंने महिला के साथ इस्तेमाल की है, उस तरह की भाषा किसी भी महिला के खिलाफ इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।

नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में रहने वाली महिला के साथ अभद्रता करते हुए फरार हुए गालीबाज भाजपा से निष्कासित नेता की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख महानगर मेरठ से की गई गिरफ्तारी के बाद पुलिस के शिकंजे में पहुंचे श्रीकांत त्यागी ने अब मीडिया कर्मियों के सामने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि वह अभद्रता की शिकार हुई महिला से माफी मांगने के लिए तैयार है। शरीफों की भाषा बोलते हुए श्रीकांत त्यागी ने कहा है कि हमारे समाज में महिलाओं को सम्मान के तौर पर देखा जाता है लेकिन जिस तरह से मैंने सोसायटी में रहने वाली महिला के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की है वह निश्चित तौर पर मेरे से बहुत बड़ी गलती हुई है। मुझे लगता है कि यदि इसके लिए मुझे महिला से मांगी माफी मांगनी पड़ती है तो मैं इसी समय ऐसा करने के लिए तैयार हूं। मैंने आवेश में आकर महिला के साथ अभद्र तरीके से जो व्यवहार किया है वह मुझे अंदर ही अंदर अब परेशान कर रहा है।

निष्कासित भाजपा नेता ने कहा है कि अब मुझे एहसास हो रहा है कि किसी भी व्यक्ति से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए।

Tags:    

Similar News