थानाध्यक्ष व एसआई को किया लाईन हाजिर

युवक की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष व हल्का प्रभारी को लापरवाही का दोषी मानते हुए लाईन हाजिर कर दिया है।

Update: 2020-12-27 12:11 GMT

मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव दूदाधारी में दो पक्षों में विवाद के चलते हुई युवक की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष व हल्का प्रभारी को लापरवाही का दोषी मानते हुए लाईन हाजिर कर दिया है।     

जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के गांव दूदाधारी में रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। बात यही नहीं थमी और दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई। इसमें देवेन्द्र देशवाल का 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी एसएसपी को मिली, तो वे जिला अस्पताल में पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी ली।

एसएसपी ने कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव ने थानाध्यक्ष कपिल देव व हल्का प्रभारी उप निरीक्षक कुमैर सिंह को लापरवाही का दोषी मानते हुए लाईन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने राजेंद्र वशिष्ठ को तितावी थाने का थानाध्यक्ष बनाया है।



 


Tags:    

Similar News