विवादों में घिरे SHO पर गिरी गाज- कई लाइन हाजिर, कई इधर से उधर
अखिलेश चौरसिया ने लापरवाह एवं विवादित थानेदारों पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने लापरवाह एवं विवादित थानेदारों पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। कई इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर तबादला कर इधर से उधर भेजे गए हैं, जिनमें कई चौकी प्रभारी भी शामिल है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने विवादों में घिरे और लापरवाह बने थानेदारों पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए शेरगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। भमौरा प्रभारी थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर दानवीर सिंह पर भी कार्यवाही की गाज गिराते हुए एसएसपी ने उन्हें लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है।
इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक पद से हटाकर अब बिथरी चैनपुर का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक मनोज कुमार की तैनाती अब फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक पद पर की गई है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार कांबोज को आईसीसीसी से तबादला कर सीबीगंज का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
उपनिरीक्षक रोहित शर्मा को थाना इज्जत नगर के वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद से तबादला कर भमौरा थाने का अध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। थाना भमौरा पर तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह को अब यहां से हटा कर शेरगढ़ का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तबादला पाए सभी दरोगाओं एवं इंस्पेक्टरों को मौजूदा कार्यभार छोड़कर नए तैनाती स्थल पहुंचते हुए अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।