इंस्पेक्टर और SDO के प्रयास से बची शिवभक्त की जान

कांवड़िये की जान बच गई। दो अफसरों द्वारा किये गये कार्य की जनता प्रशंसा कर रही है।;

Update: 2022-07-22 09:05 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना छपार के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार और एसडीओ अजय यादव के प्रयास से एक कांवड़िये की जान बच गई। दो अफसरों द्वारा किये गये कार्य की जनता प्रशंसा कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना छपार इलाके में पड़ने वाले बरला उपकेन्द्र के मन्नत ढ़ाबा के पास चलती लाइन पर एक शिवभक्त चढ़ गया। इसकी सूचना मिलने के तुरंत बाद इंस्पेक्टर छपार आशुतोष कुमार द्वारा एसडीओ पुरकाजी का कॉल की, जिसके बाद एसडीओ के द्वारा सीधे 132 केची बिजली घर से बिजली बंद करा दी गई। इसके बाद कांवड़िये को सकुशल नीचे उतारा गया

Tags:    

Similar News