SHAMLI POLICE - 36 घंटे में कर दिया कैराना कोतवाल ने क़त्ल का खुलासा

कैराना पुलिस द्वारा घटना के 36 घण्टे बाद हत्या की घटना को अंजाम देने वाले कातिलों को आला क़त्ल सहित गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2020-09-17 14:58 GMT
शामली जनपद के थाना कैराना के इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा ने अपने कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में अज्ञात क़त्ल को घटना के 36 घंटे बाद की खुलासा कर दिया है। इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा विभिन्न थानों के इंचार्ज के रूप में इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाओं का अनावरण कर चुके है 

गौरतलब है कि दिनांक 15 सितम्बर 2020 को समय करीब 08.30 बजे थाना कैराना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बराला-गोगवान रोड पर आई-20 कार रंग सफे, नम्बर UP-१९ह-5094 में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर तत्काल थाना कैराना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतक की शिनाख्त उससे मिले ड्राइविंग लाईसेंस से मुरसलीन पुत्र शहजाद निवासी पावटीकलां हालपता मौहल्ला आलकलां कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली के रूप में हुई । मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मुत्यु गला दबाये जाने से होना पाया गया है । घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र शाहरुख द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दाखिल की गई। जिसके आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई ।


 मृतक के सम्बन्ध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कैराना प्रेमवीर राणा की टीम के साथ उनके सहयोग हेतु सर्विलांस टीम को भी उक्त घटना के शीघ्र खुलासे हेतु लगाया गया। थाना कैराना एवं सर्विलांस टीम द्वारा घटनास्थल से अहम जानकारियां जुटाई गई और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई । एकत्रित साक्ष्य एवं जानकारियों के आधार पर थाना कैराना पुलिस द्वारा घटना के  36 घण्टे बाद आज दिनांक 17 सितम्बर 2020 का खुलासा करते हुए हत्या की घटना को अंजाम  वाले दो हत्याभियुक्त आजम पुत्र समीउल्ला निवासी ग्राम टपराना थाना झिंझाना जनपद शामली व दानिश पुत्र सलीम निवासी ग्राम टपराना थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक के 02 मोबाइल फ़ोन - (सैमसंग मोबाइल किपैड सफेद रंग ,इनफिक्स कम्पनी टच फोन नीला रंग) , मृतक के आई -20 कार की चाबी, हत्या में इस्तेमाल किये जाना वाला परना (आलाकत्ल), खून से सना कपडा, जिससे हत्या करने के बाद गाडी की खिडकी में लगे खून को साफ किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तगण से की गई पूछताछ में अभियुक्त आजम ने बताया कि आजम मृतक मुरसलीन का पूर्व परिचित था और काफी लम्बे समय तक मृतक की गाड़ी चलाई तथा खुद उसका वफादार था । आजम ने एक साल दुबई में काम किया है और कुछ महीने पूर्व मुरसलीन ने आजम के बाहर से लौटने पर उसके साथ धोखाधडी करते हुए धन ठग लिया। जिस कारण आजम कई महीनो तक तनाव में रहा। उसका काफी लम्बे समय तक इलाज चला और वह कुंठित रहा। इसी कुंठा के चलते उसने मन ही मन मुरसलीन से बदला लेने की ठानी और मुरसलीन से रंजिश रखने लगा । इसी के चलते अगस्त माह में उसने मुरसलीन से पुन: सम्पर्क साधना शुरू कर दिया। आजम ने अपने योजना के सम्बन्ध में अपने बचपन के दोस्त दानिश को दोस्ती का वास्ता देकर मुरसलीन से बदला लेने की योजना में साथ देने को राजी कर लिया । दिनांक 14 सितम्बर 2020 को योजना के मुताबिक उन्होंने फोन से मुरसलीन को खाने पीने के बहाने गाडी वाला चौराहा थाना झिंझाना में रात्रि करीब 07.30 बजे बुलाया। जहां मुरसलीन ने पहुंचकर अपनी गाडी में पैट्रोल पम्प से तेल डलवाया(पैट्रोल पम्प की CCTV फुटेज़ मे इसकी पुष्टि हुई है) फिर पीने के लिए शराब खरीदकर गाडी में ही शराब पी और नॉनवेज खाया । शराब पीते समय आजम ने शराब में कोई नशीली दवा डाल दी । गहरे नशे में होने पर मुरसलीन को दोनों ने आई-20 गाडी में साथ लेकर गोगवान के जंगल में पहुंचे । जहां दोनों ने मुरसलीन के गले में कपडा डालकर उसका गला दबा दिया और फिर कार को जंगल में ही गोगवान रोड पर छोड दिया । दोनों नें मृतक के दोनों मोबाइल फोन और गाडी की चाबी निकाल ली और घटना कारित करने के बाद दोनों वहां से फरार हो गये । 

इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिह राणा, एसएसआई  मौ0 नफीस अहमद, उप निरीक्षक शैलेन्द्र गौड, उप निरीक्षक राजेश कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार , कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल शहजाद , कांस्टेबल प्रेम चौधरी थाना कैराना जनपद शामली शामिल थे । 

Tags:    

Similar News