नशीले पदार्थ की बड़ी खेप पकड़कर बरामद किया 5 कुंतल माल

एसटीएफ टीम ने जिले में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

Update: 2021-12-25 15:17 GMT

लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ अमिताभ यश के निर्देशन में एसटीएफ टीम ने जनपद जौनपुर में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

एसटीएफ की टीम ने जौनपुर स्थित बक्शा थाना क्षेत्र से पाँच कुंतल से अधिक अवैध गांजा बरामद किया। एसटीएफ की लखनऊ एवं जौनपुर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये बक्शा से बदायूं ले जाये जा रहे अवैध गांजे को पकड़ कर दो आरोपियों को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर जिले के बक्शा थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह अपने दल-बल के स्थानीय धनियाँमऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर देर रात निरीक्षण कर रहे थे। उसी समय लखनऊ एसटीएफ टीम के उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार व संतोष सिंह भी मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पता चला कि जौनपुर से सुल्तानपुर जनपद होते हुए आयशर मिनी ट्रक से अवैध गांजा बदायूं जा रहा है। ट्रक की तलाशी में 13 बोरियों में 245 पैकेट में 5 कुंतल 2 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक में मौजूद दो व्यक्तियों बृजलाल राठौर और जयकिशन पाल को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया।



Tags:    

Similar News