सुरक्षा महिलाओं कीः हाल-चाल दस्ता गठित

एसएसपी ने नई पहल की है। उन्होंने जनपद की इच्छुक एवं योग्य महिला आरक्षियों की टीम बनाकर हाल-चाल दस्ते का गठन किया है

Update: 2021-03-08 16:58 GMT

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार ने नई पहल की है। उन्होंने जनपद की इच्छुक एवं योग्य महिला आरक्षियों की टीम बनाकर हाल-चाल दस्ते का गठन किया है। उक्त दस्ते में शामिल महिला आरक्षियों द्वारा महिलाओं व अन्य स्टेक होल्डर्स से प्रो-एक्टिव काॅम्यूनिकेशन करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की जायेगी। महिला संबंधी मामलों में प्रभावी अनुश्रवण का कार्य भी इनसे लिया जायेगा।

महिला संबंधी मामलों में फीडबैक लेने, पीड़ितों एवं संभ्रांत जनमानस की कुशलता पूछने, सहयोगियों/मुखबिरों से सूचना प्राप्त करने के उद्देश्य से एसएसपी अजय कुमार ने सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने हाल-चाल दस्ते का गठन किया है। इस महिला दस्ते में महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है। इनमें थाना मक्खनपुर से रेनू, थाना रामगढ़ से रिंकुल, थाना रामगढ़ से ही चांदनी, थाना नगला खंगर से स्वीटी, थाना नसीरपुर से रूकमणि, थाना मक्खनपुर से रेनू, थाना मटसेना से संजय कुमारी, थाना नगला सिंधी से अलका, थाना मटेसना से पूनम कुमारी, महिला थाना से रूबी, थाना उत्तर से उपासना, थाना दक्षिण से रीतू, यूपी-112 से सविता शामिल हैं। एसएसपी अजय कुमार ने सोशल मीडिया सेल के प्रभारी को आदेश दिये हैं कि वे फरियादियों, संभ्रांत व्यापारियों, बैंक प्रबंधकों, पेट्रोल पंप स्वामियों, सर्राफा व्यवसायियों एवं संभ्रांत नागरिकों के नाम एवं मोबाइल नम्बर की संकलित सूची का इन्द्राज थानावार बनाये। साथ ही हाल-चाल दस्ता में नियुक्त महिला आरक्षी टास्क के अनुरूप प्रदत्त मोबाइल फोन से व्यक्तियों से बात करके कुशल-क्षेम पूछेंगी। यदि उनके द्वारा अपराध से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना दी जाती है, तो तुरंत एसएसपी को सूचित करेंगे। साथ ही रजिस्टर के अंतिम काॅलम में इस प्रकार की सूचना के संबंध में की गई कार्यवाही का विवरण अंकित करेगी।

Tags:    

Similar News