सुरक्षा बलों ने की IED निष्क्रिय

सुरक्षाबलों के जवानों ने बड़ी घटना को विफल करते हुुए शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) का पता लगने पर उसे निष्क्रिय कर दिया।

Update: 2021-07-14 05:13 GMT

श्रीनगर । सुरक्षाबलों के सतर्क जवानों ने बड़ी घटना को विफल करते हुुए दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) का पता लगने पर उसे निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा बल के गश्ती दल को मंगलवार देर रात कुलगाम के काजीगुंड क्षेत्र के दामजेन गांव के बाहरी इलाके में चिनार के पेड़ के नीचे संदिग्ध वस्तु दिखाई दी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की तुरंत घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया।

बाद में बीडीएस ने शक्तिशाली विफोटक (आईईडी) को बिना किसी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने कहा कि समय रहते इसे निष्क्रिय नहीं किया गया होता जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

उन्होंने कहा कि काजीगुंड थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

वार्ता 

Tags:    

Similar News