कबाडियों के ऊपर शिकंजा जारी- कबाड़ी इकबाल समेत सात पर गैंगस्टर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद कबाडियों के खिलाफ चल रही कार्यवाही अभी तक भी लगातार जारी है
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद कबाडियों के खिलाफ चल रही कार्यवाही अभी तक भी लगातार जारी है। चोरी एवं लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने वाले कबाड़ी इकबाल और उसके तीन बेटों समेत सात कबाडियों के ऊपर गैंगस्टर का नया मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि आरोपी बनाए गए कबडियो में एक मन्नू फिलहाल जेल में है। जबकि अन्य वांछित चल रहे हैं। पुलिस द्वारा सभी की संपत्ति की जांच की जा रही है।
बुधवार को एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया है कि वाहन चोर एवं कबाडियों के ऊपर पहले भी कई बड़ी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा चुकी है। महानगर के सोतीगंज के कबाड़ी इकबाल की भी करोड़ों की संपत्ति प्रशासन द्वारा जब्त की जा चुकी है। उसके ऊपर वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। अब नए मामले में सोतीगंज के कबाड़ी इकबाल निवासी पटेल नग, उसके तीन बेटे अफजाल, इमरान एवं अबरार के अलावा मन्नू कबाड़ी उर्फ मईनुद्दीन, सलीम निवासी जामुन मोहल्ला और मोहम्मद जहीन निवासी जामुन मोहल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी बनाए गए लोगों में मन्नू फिलहाल जेल में है। जबकि अन्य आरोपी फ़िलहाल वांछित हैं। पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए सभी कबाडियों की संपत्ति की जांच की जा रही है। इसके बाद सभी कबाडियों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा। हालांकि जो संपत्ति कुर्क की जा चुकी है उसे नए मुकदमे में दर्शा दिया जाएगा।
एएसपी ने बताया है कि कुछ अन्य लोग भी फिलहाल पुलिस के रडार पर हैं, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।