काल बनकर दौडी स्कूल बस- रिटायर्ड बैंक मैनेजर की मौत- दरोगा जख्मी
बस की टक्कर लगने के बाद काफी दूर जाकर गिरे रिटायर्ड दरोगा को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेरठ। काल बनकर दौड़ रही स्कूल बस ने मॉर्निंग वॉक करके वापस लौट रहे रिटायर्ड बैंक मैनेजर एवं दरोगा को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने के बाद बैंक मैनेजर बस के टायरों के बीच फंस गए। काफी दूर तक घिसटते चले जाने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर बस की टक्कर लगने के बाद काफी दूर जाकर गिरे रिटायर्ड दरोगा को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को मेट्रो सिटी मेरठ के गंगानगर ब्लॉक पी-107 में रहने वाले रिटार्यड बैंक मैनेजर 66 वर्षीय वीर सिंह रोजाना की तरह अपने परिचित रिटायर्ड दरोगा 65 वर्षीय मेघ सिंह के साथ मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे। सुबह की सैर करने के बाद जिस समय दोनों वापस लौट रहे थे तो रूट नंबर 3 के बच्चों को स्कूल में लाने और ले जाने वाली डीपीएस पब्लिक स्कूल की बस ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के समय बस के भीतर आधा दर्जन स्कूली बच्चे मौजूद थे। बस की टक्कर लगते ही रिटायर्ड बैंक मैनेजर वीर सिंह बस के टायरों के बीच में फंस गए, जिसके चलते स्कूली बस उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए सड़क पर ले गई। इस हादसे में बैंक मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल हुए मेघ सिंह को गंगानगर स्थित आईआईएमटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भागदौड़ करते हुए पुलिस ने बस एवं चालक नारायण को हिरासत में ले लिया है।