रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार- पुलिस ने...
मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये एक सरपंच को रीवा लोकायुक्त की पुलिस ने गिरफ्तार किया...;
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज पचास हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये एक सरपंच को रीवा लोकायुक्त की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (रीवा) ने बताया कि चोरहटा सरपंच संजीव सिंह को आज पचास हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकडा गया है। बताया गया कि सड़क निर्माण के लिये एनओसी देने के एवज में जब आरोपी सरपंच शिकायत कर्ता रोहित तिवारी से पंचायत भवन में रिश्वत की रकम ले रहा था तभी उसे पकड़ लिया गया।
वार्ता