सहारनपुर: ऑनलाइन ठगी केस में 80 लाख फ्रीज

अंतरराज्यीय आन लाइन ठगी के गिरोह का खुलासा किए जाने के मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा द्वारा शुरू कर दी गई है।

Update: 2020-11-19 10:51 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस द्वारा पिछले दिनों अंतरराज्यीय आन लाइन ठगी के गिरोह का खुलासा किए जाने के मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा द्वारा शुरू कर दी गई है।

इस जांच एजेंसी की मेरठ शाखा को नगर कोतवाली पुलिस जल्द ही सभी दस्तावेज सौंपेगी। एसएसपी डा एस चनप्पा ने बताया कि पुलिस ने 80 लाख रूपए से जुड़े ट्रांजेक्शन को फ्रीज करा दिया है। इससे पहले पुलिस ने 53 लाख रूपए के ट्रांजेक्शन वाले खातों को फ्रीज कराया था।

इस कारोबार का सरगना इंदौर निवासी अमित सोनी है और सहारनपुर पुलिस ने इस गिरोह के दस लोगों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था जिसमें दो लोग नेपाली नागरिक पद्म और भानू थे।

एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था लेकिन अपर पुलिस महानिदेशक लोक शिकायत तनूजा श्रीवास्तव ने इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा आईओडब्ल्यू को सौंप दी।

Tags:    

Similar News