मिहिर भोज जयंती यात्रा में बवाल- गुर्जर नेता किये जा रहे हाउस अरेस्ट

विवाद बढ़ता देखकर पुलिस ने सरधना से SP के विधायक अतुल प्रधान सहित 100 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Update: 2023-09-18 07:38 GMT

मेरठ। सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर निकाली जा रही यात्रा को लेकर हुए बवाल के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक समेत 100 लोगों को हिरासत में लेने वाली पुलिस अब गुर्जर नेताओं को उनके घरों पर हाउस अरेस्ट करने में जुट गई है। कई थानों की पुलिस मौके पर बुलाकर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सोमवार को जनपद मेरठ के मवाना में सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा में बवाल हो गया है। बिना परमिशन के गुर्जर समाज की ओर से निकाली जा रही सम्राट मिहिर भोज जयंती यात्रा को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पहले तो शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों की पुलिस के साथ कहा सुनी हुई और बाद में जमकर धक्का मुक्की हो गई।


विवाद बढ़ता देखकर पुलिस ने सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान सहित 100 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिन्हें तीन गाड़ियों में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया है। फिलहाल गुर्जर समाज के लोग जबरन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। इस बीच प्रशासन की ओर से गुर्जर नेताओं को जहां के तहां रोकने की कार्यवाही शुरू करते हुए पुलिस द्वारा उन्हें हाउस अरेस्ट करना शुरू कर दिया है। जहां से भी लोग सम्राट मिहिर भोज जयंती यात्रा में मवाना जा रहे हैं उनको वहीं पर पुलिस रोककर उनके घर वापस भेज रही है।

इस बीच राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का कहना है कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। इसलिए सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर जुलूस का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। अगर यात्रा निकाली गई तो जमकर विरोध किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News