ज्वेलरी शॉप में डकैती- एक और आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर

बदमाश की गोली से बाल बाल बची पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो वह अजय के पैर में जा लगी।

Update: 2024-09-20 04:22 GMT

सुल्तानपुर। ज्वेलरी शॉप के भीतर डकैती डालते हुए लोगों के बीच तहलका मचाने वाले एक और बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है।₹100000 के इनामी बदमाश को पैर में गोली लगने की वजह से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को सुल्तानपुर की ज्वेलरी शॉप में डकैती डालकर फरार हुए एक लाख रुपए के इनामी बदमाश अजय यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया है। 29 अगस्त को हथियारों की नोंक पर ज्वेलरी शॉप के भीतरअंजाम दी गई डकैती की वारदात के बाद से फरार बदमाश अजय यादव उर्फ डीएम को शुक्रवार की तड़के जयसिंहपुर कोतवाली के मौइली गांव में जब पुलिस ने शोभावती इंटर कॉलेज के पास घेर लिया तो वह पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए भागने लगा।

बदमाश की गोली से बाल बाल बची पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो वह अजय के पैर में जा लगी। दो गोली लगने से जख्मी हुआ अजय वहीं गिर पर गिर गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।

घायल हुए बदमाश को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। ज्वेलरी शॉप के भीतर हुई डकैती की वारदात में शामिल चार बदमाशों का पुलिस अभी तक हाफ काउंटर कर चुकी है जबकि मंगेश यादव मुठभेड़ में मारा गया था।

Tags:    

Similar News