कलेक्शन एजेंट से लूट का पर्दाफाश- नकदी शस्त्र समेत लुटेरा अरेस्ट

पर्दाफाश करते हुए एक लुटेरे को तकरीबन साडे दस हजार रुपए की नगदी और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।;

Update: 2023-02-21 10:22 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चरथावल पुलिस ने कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक लुटेरे को तकरीबन साडे दस हजार रुपए की नगदी और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के इतिहास की अभी पुलिस जानकारी कर रही है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना चरथावल पुलिस के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक जयसिंह नागर, हेड कांस्टेबल अमित कुमार और कांस्टेबल सोनवीर सिंह की टीम ने छिमाऊ रोड पर प्राइमरी स्कूल के पास दबिश देते हुए थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम दूधली निवासी रवि आर्य पुत्र कर्म सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी लुटेरे के कब्जे से 10400 रुपए की नगदी के अलावा 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

गिरफ्तार किए गए लुटेरे ने इसी महीने की 14 फरवरी को फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम देते हुए उससे नकदी भरा बैग लूट लिया था। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस लुटेरे की तलाश में लगी हुई थी। बुधवार को पुलिस ने लुटेरे को नगदी और हथियारों के साथ गिरफ्तार कर कलेक्शन एजेंट से हुई लूट के मामले का पर्दाफाश कर दिया है।

Tags:    

Similar News