आरएसएस नेता के समधी के घर डकैती- इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी सस्पेंड
एमएलसी के गांव में किसान के घर पड़ी डकैती के मामले में इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी के गांव में किसान के घर पड़ी डकैती के मामले में इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किठौर थाना प्रभारी के अलावा रोहटा थाना प्रभारी एवं टीपी नगर थाने के दरोगा को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव ईकडी निवासी किसान सतीश त्यागी के घर में पिछले दिनों हुई डकैती के मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं हल्का प्रभारी विजयपाल सोलंकी को सस्पेंड कर दिया है।
किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा को बीमारी के चलते पुलिस लाइन भेजा गया है। उधर रोहटा थाना प्रभारी रामकुमार को विभागीय दंड के चलते लाइन में हाजिर होने का एसएसपी द्वारा फरमान सुनाया गया है। थाने में सौंपी गई विवेचना में लापरवाही बरतने के सिलसिले में टीपी नगर थाना पर तैनात अनुज कुमार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें भी पुलिस लाइन भेजा गया है।