लूट के माल के साथ लुटेरा गिरफ्तार- असलाह भी बरामद

चरथावल पुलिस ने लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए एक लुटेरे को लूट की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।;

Update: 2023-02-16 11:46 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में जनपद की चरथावल पुलिस ने लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए एक लुटेरे को लूट की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरे के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।


बृहस्पतिवार को जनपद की चरथावल थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने अपने सहयोगी वरिष्ठ उप निरीक्षक रेशम पाल सिंह, उपनिरीक्षक जय सिंह नागर, हेड कांस्टेबल, अमित कुमार और कांस्टेबल सोहन वीर सिंह के साथ दबिश देकर 14 फरवरी को कान्हाहेड़ी के पास फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ अंजाम दी गई लूट की घटना में शामिल कमल सिंह ठाकुर पुत्र मनवीर सिंह निवासी ग्राम दूधली थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरे के कब्जे से फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटे गए 22000 रूपये की नकदी के अलावा 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।


कलेक्शन एजेंट संदीप के साथ उस समय 14 फरवरी को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जब वह अपने साथी जगदीश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव हैबतपुर थाना चरथावल के साथ ग्राम दूधली से नगदी इकट्ठी करके पीएनबी बैंक बिरालसी में जमा कराने जा रहा था। उस समय बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने चाकू से प्रहार कर संदीप से नगदी भरा बैग लूट लिया था। प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि लूट की इस वारदात में शामिल दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। 

Tags:    

Similar News