ट्रक के साथ हुई रोडवेज बस की भिड़ंत- दर्जनों यात्री घायल- कई गंभीर
कृष्ण की नगरी मथुरा से चलकर लखीमपुर खीरी जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस की तेज रफ्तार ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई।
शाहजहांपुर। कृष्ण की नगरी मथुरा से चलकर लखीमपुर खीरी जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस की तेज रफ्तार ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में बैठे तकरीबन दो दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जमा लोगों की सहायता से बस में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर 5 लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
शनिवार को रोडवेज की बस मथुरा से चलकर लखीमपुर खीरी के गोरीफंटा जा रही थी। बस में तकरीबन 32 यात्री सवार थे। जैसे ही यह बस खुटार थाना क्षेत्र के गुटैया गांव के समीप पहुंची तो उसी समय सड़क पर तेजी के साथ दौड़ते आ रहे ट्रक के साथ रोडवेज बस की टक्कर हो गई।
हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर-शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे घायलों को निकालने में लग गए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों द्वारा बस से निकाले गए घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया। तकरीबन दो दर्जन से भी अधिक घायलों में पांच की हालत जब गंभीर होना दिखाई दी तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इस हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर लगे जाम को सुचारू करने के लिए पुलिस ने क्रेन की सहायता से आपस में भिड़े दोनों वाहनों को सड़क किनारे खड़े कराया।