पुलिस का इकबाल बुलंद- एक लाख का इनामी साथी समेत गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक लाख रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल की अगुवाई में सासनी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए सासनी हत्याकांड के मामले में वांछित चल रहे एक लाख रूपये के इनामी बदमाश गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित को उसके एक साथी सोनू तोमर के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों को इलाज के लिए बागला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
हाथरस एसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही थाना सासनी कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक लाख रूपये के इनामी बदमाश और सासनी में हुए किसान हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित तथा उसके एक अन्य साथी सोनू तोमर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश पुलिस से मुकाबला करते हुए गोली लगने से घायल हो गए। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा घोषित 40000 रूपये के इनामी सोनू तोमर और एक लाख रूपये के इनामी गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित को पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि सासनी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती 1 मार्च को दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर किसान की हत्या कर दी गई थी। हत्या का कारण किसान की बेटी से एक दबंग युवक ने छेड़खानी की कर दी थी। जिसके बाद किसान ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस मामले में नामजद कराया गया एक लाख रूपये का इनामी बदमाश गौरव और रुद्राक्ष पंडित जेल गया था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह किसान के परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। 1 मार्च को दिन दहाड़े हुई इस हत्या की घटना के बाद काफी बवाल हुआ था। उस समय इस मामले में पांच लोगों को नामजद किया था। उसी समय के पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे। मंगलवार की रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सासनी-इगलास रोड पर हुई मुठभेड़ के बाद गौरव और उसके एक साथी सोनू तोमर निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से हुई मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों में सासनी हत्याकांड का आरोपी गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित भी शामिल है। उसके ऊपर एक लाख रूपये का इनाम घोषित है। जबकि दूसरा सोनू तोमर है उसके ऊपर भी मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 40000 रूपये का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने मुठभेड़ के बाद बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।