पुलिस मुठभेड़ में इनामी वांछित गिरफ्तार
पुलिस ने मठभेड़ में आज 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया।
अमेठी। उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस ने मठभेड़ में आज 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया।
थानाक्षेत्र अमेठी में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त 01 तमंचा व कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा दी गई बाइट @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @igrangeayodhya @PrashantK_IPS90 @ZeeNews @aajtak @bstvlive pic.twitter.com/v2UzfNeile
— AMETHI POLICE (@amethipolice) March 4, 2021
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेठी पुलिस ने सूचना के आधार पर दुर्गापुर बाईपास पर दो बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश आशीष घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुये। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है। इसके विरूद्ध अमेठी के विभिन्न थानो पर हत्या, एससी/एसटी एक्ट आदि के 06 अभियोग पंजीकृत है। यह बदमाश अमेठी थाने पर दर्ज हत्या के मामले में वाॅछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।