25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद पुलिस हिरासत में
बताया जाता है जब पुलिस ने बदमाश मनोज को घेर लिया तो मनोज ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।;
अंबेडकर नगर। 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई तो पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है।
गौरतलब है कि अंबेडकर नगर जनपद के थाना जलालपुर पुलिस को सूचना मिली कि कर्बला कासिमपुर इलाके में 25000 रुपए का इनामी बदमाश मनोज उर्फ गौतम किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। बताया जाता है जब पुलिस ने बदमाश मनोज को घेर लिया तो मनोज ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस की फायरिंग में मनोज घायल हो गया।
पुलिस ने घायल अवस्था में मनोज को हिरासत में लेकर अस्पताल में भेज दिया है। बताया जाता है इस मुठभेड़ में सिपाही बृजेश कुमार भी घायल हुआ है।