हुआ खुलासा- चोरी के माल के साथ दो गिरफ्तार- लाखों की नगदी भी..
गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से लाखों रुपए की नगदी के अलावा चोरी में प्रयुक्त हैंड ग्राइंडर भी बरामद किया गया है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर बोपाडा में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से लाखों रुपए की नगदी के अलावा चोरी में प्रयुक्त हैंड ग्राइंडर भी बरामद किया गया है।
मंगलवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुई प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहे थाना मंसूरपुर के प्रभारी रोजंत त्यागी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विजय कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल अजय कुमार तथा कांस्टेबल ओमवीर सिंह की टीम ने एनएच-58 पर शाहपुर कट के पास से बीती देर रात गश्त के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम राहुल पुत्र मदन निवासी ग्राम बोपाड़ा थाना मंसूरपुर तथा सोनू पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बोपाड़ा थाना मंसूरपुर मूल निवासी ग्राम बड़का थाना बड़ोद जिला बागपत होना बताए गए हैं। पुलिस टीम को दोनों बदमाशों के कब्जे से दो लाख 10 हजार 700 रुपए की नगदी के अलावा एक हैंड ग्राइंडर मशीन बरामद हुई है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि दोनों चोरों के कब्जे से बरामद हुई नगदी थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर बोपाडा में नीरज पुत्र जिले सिंह के मकान में 13 मार्च को हुई चोरी के दौरान निकाली गई थी। दोनों चोरों ने पीड़ित के घर में बने कमरे तथा कमरे में बनी अलमारी का ताला ग्राइंडर की मदद से काटकर अलमारी में रखे 500000 रुपए चोरी कर लिए थे। इस बाबत पीड़ित ने थाने में मुकदमा भी दर्ज करा रखा था। चोरी की इस घटना के खुलासे पर क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ रवि शंकर ने थाना प्रभारी और उनकी टीम की पीठ थपथपाई है।